जमशेदपुर- केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिलें भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार

100

जमशेदपुर के लिए माँगा आईसीयू सुविधा युक्त एम्बुलेंस वाहन, मिला आश्वासन

जमशेदपुर। सांगठनिक बैठक के निमित राँची प्रवास पर गयें जमशेदपुर के महानगर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के अल्पसंख्यक मामले के मंत्री सह झारखण्ड से राज्यसभा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी से शिष्टाचार भेंट की। बुधवार सुबह प्रदेश कार्यालय में पार्टी की बैठक संपन्न होने के उपरांत उन्होंने श्री नकवी से मुलाक़ात किया तथा जमशेदपुर के आशय से महत्वपूर्ण आग्रह किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने सांसद निधि से जमशेदपुर में आईसीयू सुविधा युक्त एम्बुलेंस वाहन मुहैया कराने का आग्रह-पत्र सौंपते हुए केंद्रीय मंत्री श्री नक़वी से गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए सहयोग करने का निवेदन किया। अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने उक्त माँग को जनहित से जुड़ा एवं वाज़िब करार देते हुए आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनके द्वारा जमशेदपुर को आईसीयू सुविधा युक्त एम्बुलेंस वाहन मुहैया कराया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जमशेदपुर में बहुउद्देश्यीय सुविधाओं से लैश एम्बुलेंस वाहनों की कमी है। इससे मरीज़ों को असुविधा होती है तथा निज़ी संचालकों के मनमानी का शिकार होना पड़ता है। हार्ट पेशेंट को अथवा गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज़ों को अन्य जिलों एवं बड़े अस्पतालों में स्थानांतरित करने के लिए भी आईसीयू सुविधाओं से लैश एम्बुलेंस की बेहद अनिवार्यता है। कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा मिली आश्वासन संतोषप्रद है। इस दौरान झारखण्ड के राज्यसभा सांसद श्री महेश पोद्दार से भी उन्होंने मुलाकात किया तथा सांगठनिक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ने जमशेदपुर के भाजपा संगठन के आशय की जानकारियां भी ली तथा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व की सराहना की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More