जमशेदपुर।
राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू रविवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक विकास मे व्यापारियों एवं उद्यमियों का योगदान अविस्मरणीय है. सामाजिक दायित्व के तहत स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी सुविधाओं को सुधारने में इनका योगदान सदैव ही रहा है. लोगों के सर्वांगीण विकास में आप सभी की निश्चित रूप से विशिष्ट भूमिका है. राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि झारखंड प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण राज्य है. यहां भरपूर खनिज संपदा के स्रोत तो है ही साथ ही कुशल और मेहनतकश मानव संपदा भी है. उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था तथा उन्नत आधारभूत संरचना से युक्त क्षेत्र विकसित क्षेत्रों की श्रेणी में गिने जाते हैं. सन 2000 से अस्तित्व में आए झारखंड विगत दो-तीन वर्षों में तेज गति से विकास की दिशा में अग्रसर है. शिक्षा स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में विकास को अमलीजामा पहनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पहले भारत और दूसरे देशों में भी लोग झारखंड को स्टील सिटी या जमशेदपुर और यहां के व्यापार वाणिज्य के नाम से जानते रहे हैं. आज विश्व के लोग झारखंड को जानने लगे हैं. झारखंड की एक मुकम्मल पहचान कायम हो गई है. प्रयास करने से क्या नहीं हो सकता है. झारखंड को आगे लाने में आज सकारात्मक तरीके से प्रयास किए जा रहे हैं. आज विश्व के लोग झारखंड की अनूठी विशेषताओं से अवगत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के पोटका प्रखंड की सबर बाहुल्य पंचायत को यहां के उपायुक्त द्वारा गोद लिया गया है. इस से प्रेरित होते हुए आदिवासी बाहुल्य अल्पविकसित क्षेत्रों और वैसे क्षेत्रों को गोद लिया जा सकता है जहां पर मूलभूत आवश्यक्ताओं और आधारभूत संरचना का सम्यक विकास नहीं हुआ है. इससे बहुत सारे क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा सकेंगे. कार्यक्रम के दौरान जिले के उपायुक्त श्री अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे, अन्य पदाधिकारी गण तथा चेंबर के सदस्यगण और अन्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.