सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा श्रावण माह में प्रतिवर्ष आयोजित होती है सामूहिक जलाभिषेक यात्रा
● सात हज़ार से अधिक शिवभक्त होंगे शामिल
● बारीडीह स्वर्णरेखा नदी से जल भरने के बाद हरि मंदिर मैदान से शुरू होगी यात्रा
● सोन मंडप में प्रसाद की व्यवस्था
जमशेदपुर।
सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा श्रावण माह के तीसरी सोमवारी पर विगत वर्षों के भाँति इस बार भी शिवभक्तों के लिए सामूहिक जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार (कल, 13अगस्त) को सुबह 6:00 बजे बारीडीह स्वर्णरेखा नदी से पात्रों में जल भरकर लगभग सात हज़ार से अधिक की संख्या में श्रद्धालु हरि मंदिर मैदान में जुटेंगे। यहाँ से लगभग 6:30 में यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु बागुननगर होते हुए सिदगोड़ा सूर्यधाम स्थित भगवान महादेव के शिवलिंग पर जलार्पण कर सर्वकल्याण की कामना करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन हेतु सूर्य मंदिर कमिटी कई दिनों से युद्धस्तरीय तैयारियों में जुटी थी। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास भी स्वयं समय-समय पर मंदिर कमिटी से जुड़े सदस्यों, स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और बस्ती विकास समिति के सदस्यों को इस विराट धार्मिक आयोजन के निमित दिशा-निर्देश देते रहे थें। कल के जलाभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शनिवार को ही शहर पहुंच चुके हैं। वे भगवान शिव से राज्य के प्रगति और जनता के सुख, यश और आरोग्य की कामना करेंगे। रविवार को आयोजन के आशय से सूर्य मंदिर कमिटी से जुड़े सदस्यों ने तैयारियों का जायज़ा लिया। इस आशय की जानकारी रविवार शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूर्य मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने दी।
Comments are closed.