जमशेदपुर।
शहर और इसके आस पास हो रहे लगातार चोरी की घटना को अंजाम कच्छा बनियान गिरोह के द्वारा किया जा रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पोटका मे भाजपा नेता चन्द्रशेखऱ गुप्ता के घर और दुकान मे हुए चोरी के सीसीटीवी फुटेज से मिला। सीसीटीवी फुटेज मे जो चित्र सामने आए है उसमे देखा जा रहा है कि दो व्यक्ति टार्च के सहारे शटर के अंदर दुकान के अंदर गया है दो व्यक्ति मे एक व्यक्ति कच्छा और बनियान मे है । जो कैस काउंटर से पैसा निकाल रहा हैं।और दुसरा साथी उसका सहयोग कर रहा हैं। हालाकि इस मामले को पुलिस को अभी तक कुछ खास जानकारी अभी तक नही पता चल पाया है।
जल्द चोरी का मामला खुलासा हो जाएगा- ग्रामीण एस पी
वही इस मामले में ग्रामीण एस पी शलैन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने चोरी की घटना मे जो भी आरोपी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि कच्छा बनियान गिरोह के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है या नही ये जांच का विषय हैं।
31 मार्च को हुई थी चोरी
गौरतलब है कि.विगत ३१ मार्च को पोटका के हेंसलबिल गावं में भाजपा के माहामंत्री चन्द्रसेखर गुप्ता के घर में रात करीबन एक बजे चोर घुसे और घर में रखे अलमारी में कीमती गहने और नगदी और दूकान में रखे कीमती कई मोबाइल सेट लेकर चले गए।इस दौरान उनके दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरी करने का दृश्य कैद हो गया।
Comments are closed.