जमशेदपुर।
ग्रामीण क्षेत्रो में बढ रही चोरी की घटना को लेकर सोमवार को जे एम एम का प्रतिनिधी मंण्डल एस एस पी से मिला और इस मामले को लेकर एस एस पी को एक ज्ञापन सौपा।ज्ञापन के माघ्यम सें पोटका मे बढ रहे चोरी की घटनाओ के लिए जिम्मेदार वहां के थाना प्रभारी है ।थाना प्रभारी को तुरंत हटाने की मांग की गई हैं।
प्रतिनिधी मंण्डल की नेतृत्व कर रही जे एम एम की पुर्व सासंद सुमन महतो ने कहा कि पोटका प्रखण्ड में लगातार चोरी की घटनाओ में वृद्धि हो रही हैं।लेकिन वहां के थाना प्रभारी के द्वारा कोई कार्यवाई नही की जा रही हैं।नही इसे रोकने के कोई कारगार कदम उठाये जा रहे हैं।
इतना ही पोटका थाना क्षेत्र में दिन पर गैर कानुनी काम में वृद्घि हो रही ।
Comments are closed.