जमशेदपुर।
एमजीएम में पिछले दो तीन-दिनों तक चले स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल से एक बार फिर व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई जिसको लेकर आज मंत्री सरयू राय ने दौरा किया. एमजीएम अधीक्षक एसएन झा से मुलाकात कर स्वास्थ्य एजेंसी की जानकारी ली
इस सबंध में मंत्री सरयू राय ने इस बात पर आश्चर्य किया कि आउटसोर्स की कंपनी के कर्मचारी बकाया को लेकर हड़ताल पर चले गए. उन्होंने इसके लिए सरकार को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य मंत्री से बात करेंगे ताकि बकाये भुगतान में देर न हो. मंत्री सरयू राय ने स्वास्थ्य सचिव निधि खरे को फोन किया औऱ तमाम बातों की जानकारी दी. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि डीसी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है.
Comments are closed.