अस्पताल में 168 बच्चे की हो चुकी है मौत
बच्चे की मौत पर हाईकोर्ट भी सख्त
जमशेदपुर।
एमजीएम अस्पताल में बुधवार को एक और नवजात बच्ची की मौत हो गई.बोड़ाम निवासी शक्ति पदो महतो की पत्नी शकुंतला ने दो दिन पहले एमजीएम अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था. बताया जाता है कि उसका वजन 2.2 किलोग्राम था. बच्ची का कम वजन होने के कारण उसे निक्कू-पिक्कू वार्ड में रखा गया था. बुधवार को उसकी मौत हो गई. पिछले चार महीने में 168 बच्चों की मौत हो चुकी है. एमजीएम अस्पताल में बच्ची की लगातार हो रही मौत को लेकर लोगों के बीच दशहत बना हुआ है. बच्चे की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर चुकी है. जांच में यह बात सामने आयी है कि बच्चे की दम घुटने से मौत हुई है. हाईकोर्ट ने भी बच्चे की मौत के मामले को लेकर जांच करने कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. जिला व सत्र न्यायाधीश ने एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया है. बुधवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया.
Comments are closed.