जमशेदपुर।
एबीएम महाविद्यालय में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ॰ एस बी तिवारी व इंटरमीडिएट कला संकाय के प्रभारी डाॅ॰ बी एन उपाध्याय ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर उन्होंने गुरु और शिष्य के संबंध पर प्रकाश डाला और कहा कि आज के छात्र अपने शिक्षकों को सम्मान दें। उनके काम की सराहना करें छात्र समाज का भविष्य होते हैं, और उन छात्रों को एक अच्छा व जिम्मेदार व्यक्ति बनाने में एक शिक्षक का महत्वपूर्ण भूमिका होता है। शिक्षक समाज का वह हिस्सा है जिनके कारण ही इस समाज का निर्माण होता है। डाॅ॰ राधाकृष्णन शिक्षक की महत्त्वता को बहुत अच्छी तरह से पहचानते थे इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का आग्रह अपने शुभचिंतकों से किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का ओयोजन किया गया। साथ ही प्राचार्य महोदय ने महाविद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया एवं उज्जवल भवष्यि की कामना की। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रो॰ नवनीत कुमार ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ॰ जे पी शर्मा, प्रो॰ इस के ईश्वर, प्रो॰ बी बी भुईयां, प्रो॰ विष्णुप्रिया महारथा, प्रो॰ मंजुला सिन्हा, प्रो॰ वैधही मिश्रा, प्रो॰ प्रिया सिंह, प्रो॰ प्रकाश कौर, प्रो॰ शेख मसूद, प्रो॰ अंजुम आरा, प्रो॰ नफीसा खातुन, प्रो॰ नीलम कुमारी, प्रो॰ श्रीलेखा देव, प्रो॰ नूतन कुमारी, डाॅ॰ नूतन रानी, डाॅ॰ सोनी सिन्हा, प्रो॰ प्रेमलता के साथ ही अन्य शिक्षकगण एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Comments are closed.