जमशेदपुर ,07 मार्च


एक्स आई टीई कॉलेज, गम्हरिया में ’पेरेंट्स मीट‘ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, श्री रेमण्ड केरकेट्टा, उप-विकास आयुक्त, सराईकेला-खरसवां, ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में ’’पैनल डिस्कषन’’, प्रार्थना-नृत्य, पुराने हिट गीतों पर नृत्य, भांगड़ा डांस एवं विद्यार्थियों द्वारा ’’बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट’’ प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। एक लघु नाटिका, ’मुझे जवाब चाहिए’ का मंचन भी किया गया। अभिभावकों ने ’एक साथ आना – विद्यार्थियों के भविष्य को बेहत्तर बनाना’’ इस विषय पर अपने विचार रखे।
समारोह के दौरान काॅलेज-पत्रिका ’’जेवियर चाईम्स’’ का लोकार्पण किया गया। साथ ही, युनिवर्सिटी परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र बांटे गये।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री रेमण्ड ने कहा कि ग्रामीण क्षे़़त्र में होते हुए भी नैतिक मूल्यों एवं अनुषासन को बरकरार रखते हुए इस काॅलेज में सभी शहरी सुविधाएं विद्यमान हैं। विद्यार्थियों को इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपना भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।
इस अवसर पर विषेष रूप से काॅलेज के प्राचार्य, डाॅ. फा. जोसेफ सुरीन, सचिव, फा. अगस्टिन, फा. डाॅ. हिलरी लोबो, जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फा. कुरूविल्ला, सिस्टर जोसफिन और सौ अभिभावकगण उपस्थित थे।
समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में काॅलेज के प्रषासक फा. स्टैनी, सिस्टर मेरी, डीन प्रो. अन्थाॅनी कैसल्टन, प्रो. डाॅ. सोनिया रियात, डाॅ. प्रार्थप्रिय दास, निषिथ सिंह, संचिता घोष चैधरी, रानी सुषमा, सन्नी केरकेट्टा, मुरली मनोहर, लालसिंह कलुंडिया, माधुरी सुम्बरूई, नवल चैधरी, विकास सर, दिलीप सर आदि का योगदान रहा।
समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।