जमशेदपुर।मिथिला सास्कृति परिषद के द्वारा आयोजित विधापति स्मृति पर्व समारोह-2018 के प्रचार प्रसार हेतु उगना रथ और मंण्डन रथ को शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे प्रचार-प्रसार हेतु मुख्य अतिथि डी एस पी के एन मिश्रा एवं परिषद् के अध्यक्ष लक्ष्मण झा एवं महासचिव ललन चौधरी नेंडा दिखाकर गोलमुरी स्थित मिथिला सास्कृति परिषद से गुारवार को रवान किया।
इस अवसर पर परिषद् के अध्यक्ष लक्ष्मण झजी एवं महासचिव श्री ललन चौधरीजी , प्रेस प्रवक्ता श्री राजेश झा, प्रेस प्रभारी श्री राजेश झा, आकाश चंद्र मिश्रा, धर्मेश झा लड्डूजी, विपिन कुमार झा, अमर कुमार झा, अखिलेश झा, चंद्रमोहन पाठक, सुरेश झा, कैलाश झा, शंकर नाथ झा, अमित झा, सुजित कुमार झा, अशोक मिश्रा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण मौजूद थे।
Comments are closed.