बारीङीह मे मणिपाल मेडिकल कॉलेज इस वर्ष के अंत तक सत्र शुऱु
संवाददाता,जमशेदपुर,14 फरवरी
ईस्ट वेस्ट कॉरिडार का कार्य अप्रैल मे शुरु हो जाएगा यह कार्य टाटा स्टील को दिया जाएगा ये बाते जमशेदपुर मे मेडिका ग्रुप के पहली वर्षगांठ पर के जी एम एच अस्पताल मे सिटी स्केन सह एम आर आई के युनिट उदघाटन के पश्चात अपने संबोधन मे कही .उन्होने कहा कि इसके लिए अगली कैबीनेट के बैठक पर इस प्रस्ताव पाङित कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि जमशेदपुर में मणिपॉल मेडिकल कॉलेज इस वर्ष ही खुलेगा ।इसके लिए बारीङीह मे जगह तलाश ली गई है और सभंवत इस वर्ष मे सितबंर के पहला सत्र का शुरुआत हो जाएगा।
इसके अलावा रघुवर दास ने मेडिका ग्रुप ,टाटा स्टील और जिला पुलिस के सयुंक्त प्रयास से चलाया जा रहा एबुंलैस सेवा का सराहना की उन्होने कहा कि इस प्रकार की सेवा रांची मे भी शुरु होना चाहिए
एन एच मे बने ट्रामा सेंटर जल्द काम करने लगेगा
उन्होने कहा कि राज्य मे एन एच पर 14 ट्रामा सेटर बन कर तैयार है इसे जल्द शुरु कर लिया जाएगा।इसके अलावा और 11 ट्रामा सेंटर बनाने की योजना है इसके लिए केन्द्र सरकार के पास प्रस्ताव भी रखा गया है ।उन्होने कहा कि यह ट्रामा सेंटर के बन जाने से सङक मे होने वाले सङक दुर्घटना मे शिकार लोगो का जल्द ईलाज मिल सकेगा .ताकि सभी लोगो राहत महसुस कर सके. आएगी
अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे इसका लाभ
सिटी स्केन और एम आऱ आई के नई मशीन के उदघाटन के बाद रघुवर दास ने कहा कि यह अत्याधुनिक सेवा का लाभ अस्पताल प्रबंधन अंतिम व्यक्ति पहुंचाये।जिस प्रकार आज के समय स्वास्थय का बाजारी करण हो गया है उस बाजारी करण मे यह अस्पताल न आएय
टाटास्टील ने मेडिका को दो एंबुलैस दिए
कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील के द्वारा दो एबुलैस की चाबी सौपी गई.चाबी मिलने के बाद मेडिका ग्रुप के चैयरमैन आलोक राय ने कहा कि ये एबुलैस रात्री सेवा ने उपयोग किया जाएगा .जो भी गरीब मरीज होगे उसे निशुल्क इस सेवा का लाभ ले सकते है।
Comments are closed.