जमशेदपुर ।
एकंर -प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म जब वी मेट के रिलीज के 10 वर्ष होने पर केक काटकर खुशी मनाई। यह कार्यक्रम पूर्वी सिंहभूम ए डी एम (लॉ एंड ऑर्डर)सुबोध कुमार के बिष्टुपुर के नार्दन टाउन स्थित आवास आयोजन किया गया। इस बात की जिक्र करते हुए इम्तियाज अली अपने फेस बुक वाल पर खुशी जताई । यही नही उन्होने अपने फेस बुक पेज उस फिल्म की याद मे ट्रेन के गेट खड़ होकर शेयर किया ।वह अपने पिता मसूर अली के साथ सुबोध कुमार के घर में छठ पर्व के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने सूर्य देव को अर्ध्य भी दिया।
इस संबंध मे ए डी एम सुबोध कुमार ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है देश के मशहुर फिल्म निर्देशक इम्तियाज मेरे घर मे छठ पर्व मे भाग लिया। यही नही इस दौरान इम्तियाज के द्वारा पहली निर्देशीत फिल्म के दस साल होने पर केक काट कर खुशी मनाने का मौका मिला।
उल्लेखनीय है कि इम्तियाज अली जमशेदपुर के रहने वाले है इन दिनो वे अपने घऱ अपने परिवार से मिलने आए हुए है।
Comments are closed.