जमशेदपुर-इनोवेशन और स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल

73

आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में 29 को इनोवेशन कॉन्क्लेव

जमशेदपुर ।

सीआईआई यंग इंडियंस के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता के क्षेत्र में कुछ नया कर दिखानेवालों और कुछ नया करने की चाहत रखनेवालों के लिए शहर में अपनी तरह का पहला आयोजन होने जा रहा है. यंग इंडियंस की ये दृढ मान्यता है कि भारत में इनोवेशन, उद्यमों को खड़ा करने और देश-दुनिया के लिए रोजगार सृजन के अवसर पैदा करने की काफी संभावनाएं हैं. यंग इंडियंस का प्रमुख सक्रिय अंग उद्यमिता (आंत्रप्रन्योरशिप) और  इनोवेशन (E &I) स्टार्टअप्स के लिए उपयुक्त माहौल तैयार करने में जुटा हुआ है. इसलिए शिक्षण संस्थानों,उद्योग जगत,निवेशकों और इनोवेटर को एक ही मंच पर लेकर उपयुक्त समन्वय स्थापित कर यंग इंडियंस ने बड़ी पहल की है.

यंग इंडियंस की ओर से आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में 29 सितंबर,2018 (शनिवार) को अपराह्न 2 बजे से शाम 6 बजे तक इनोवेशन कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. इसमें युवाओं को होने आइडिया और उत्पादों (प्रोटो टाइप ) को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. उन्हें इनके लिए निवेशकों को आकर्षित करने का भी अवसर मिलेगा. साथ ही, निवेशकों को भी नए आइडिया में निवेश करने का अवसर मिलेगा.

आयोजन के प्रमुख बिंदु :

  1. इनोवेटिव उत्पादों के जीवंत और कारगर मॉडल की प्रदर्शनी (एक्जीबिशन ग्राउंड)

2 . इनोवेटिव आइडियाज के पोस्टर/प्रेजेंटेशन की प्रदर्शनी (गैलरी)

3 . नए मोबाइल अप्लीकेशंस / आई टी टूल्स की प्रदर्शनी (कैंटीन एरिया )

4 . काइज़न प्रोजेक्ट /औद्योगिक इनोवेटिव जुगाड़ों की प्रदर्शनी

5 . उद्योग विशेषज्ञों और प्रमुख वक्ताओं के अनुभवों से सीखने का मौका

6 . निवेशक-इनोवेटर मीट – ताकि इनोवेटर उद्योगपतियों से सीधे मिल सकें और एम ओ यू पर दस्तखत हो जाये.

  1. उद्योगों के साथ बेहतर तालमेल बनाने के लिए स्टार्ट अप व इनोवेटर की मदद हेतु कानूनी सलाहकारों,चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और बैंकरों एक्सपर्ट सपोर्ट.

8 . बिज़नेस प्लान तैयार करने, मार्केटिंग सर्वे और निवेश के मॉडल बनाने में यंग इंडियंस के प्रोग्राम पार्टनर एक्स एल आर आई के आंत्रप्रन्योर सेल की मदद

9 . निवेशकों , उद्योग विशेषज्ञों और साथी इनोवेटरों से किसी भी मुद्दे पर विमर्श के लिए राउंड टेबल

इस कॉन्क्लेव में शिरकत करने के लिए आवेदन करने और संपर्क सूत्र का विस्तृत विवरण पोस्टर में दिया हुआ है. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श, सर्वश्रेष्ठ  आइडिया और सर्वश्रेष्ठ इनोवेटर सपोर्ट को पुरस्कृत किया जायेगा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More