जमशेदपुर।
स्थानीय आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, जमशेदपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह मनाया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के दरम्यान काॅलेज परिसर की सफाई, मेस और केनटीन की सफाई, लेख प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, बगल के गाँव सिमुलडाँगा के स्कूल में बच्चों में सफाई के प्रति जागरूकता आदि का काम समग्र रूप में किया गया। आज प्राईज एवं सर्टीफीकेट विजयी प्रतियोगियों की संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह के द्वारा दिया गया। लेख प्रतियोगिता में प्रथम पुरष्कार अस्मिता कुमारी (ब्म्) द्वितीय पुरष्कार मुस्कान राज (ब्ैम्) एवं तृतीय पुरष्कार अंकिता कुमारी (ब्ैम्) एवं विदिशा कुमारी (म्ब्म्) को संयुक्त रूप में दिया गया। जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता का प्रथम पुरष्कार रीया दान द्वितीय पुरष्कार संयुक्त रूप अंजली सिंह एवं रीया कुमारी एवं तृतीय पुरष्कार अंकिता डेमप्टा को दिया गया। इस स्वच्छता पखवाड़ा में हिस्सा लेनेवाले लगभग चार सौ छात्र-छात्राओं को सर्टीफीकेट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह ने जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला एवं स्वच्छता पखवाड़ा के सफल आयोजन पर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। संस्थान के प्राचार्य डाॅ0 आर0 एन0 गुप्ता ने भारत सरकार द्वारा किए जा रहे स्वच्छता अभियान के प्रयोजन पर अपना विचार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में डीन (एकेडेमिक) डा0 राजेश कुमार तिवारी, साइन्स एण्ड ह्यूमैनीटीज के विभागाध्यक्ष डा0 कल्पना महतो सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रो0 ए0 एन0 दत्ता की सक्रिय भूमिका रही। मंच संचालन डा0 सुधिर झा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मैकेनिकल विभाग के छात्र आशुतोष कौशिक ने किया।
Comments are closed.