जमशेदपुर-आनंद मार्ग की ओर से त्रिदिवसीय धर्म महासम्मेलन

81
AD POST

जमशेदपुर :सर्वोच्च धाम* आनंदपूर्णिमाके उपलक्ष पर आयोजित आनंदनगर में आनंद मार्ग की ओर से त्रिदिवसीय धर्म महासम्मेलन 1, 2,व3 जून 2018 को प्रथम दिन प्रातः पांचजन्य से शुभारंभ हुआ देश व विदेश के दूरदराज से आनंदमार्गी साधक बड़ी संख्या में आ चुके हैं वह आने का सिलसिला जारी है.

AD POST

आज दिन के 11बजे श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्व देवानंद अवधूत ने अपने प्रथम आध्यात्मिक उद्बोधन में ” सर्वोच्च धाम “वक्तव्य रखते हुए कहा कि अनेक धामों यथा गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ धाम है उसी प्रकार एक धाम है बैकुंठ धाम. जहां किसी भी प्रकार की कोई संकोचन ना हो कुंठा ना हो अर्थात जहां किसी भी प्रकार की कोई संकुचित चिंता ना हो उन्होंने कहा कि यह कुंठाएं मानसिक होती है कुछ विशेष प्रकार की कुंठाएं हैं — हीनमान्यता और महा मान्यता जो परम पुरुष से मनुष्य को अलग रखता है. बैकुंठ मन की वह अवस्था है जहां ना तो हीनमान्यता है और ना ही महामान्यता है यह कहां है? जब परम पुरुष की गोद में पहुंचकर मनुष्य इन कुंठाओं से मुक्त होकर परम आत्मीय ईश्वर प्रेम की अनुभूति लाभ करता है – बैकुंठ कहलाता है.
एक सच्ची घटना के माध्यम से इस बात को उन्होंने और भी स्पष्ट किया यह घटना दो साधकों की उपस्थिति का वर्णन करता है जिसमें एक उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी थे और एक साधारण पुलिस बिहार पुलिस के मन में उपजे हिनमान्यता के भाव को बाबा उच्च पदस्थ अधिकारी के बराबर बैठाकर दूर किया परमपुरुष के निकट उनकी छत्रछाया में कोई कुंठा नहीं होता
संस्कृत शब्द “ब्रजति” की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रजति मने आनंद लेते हुए चलना. आनंदनगर आनंदमार्गीयो के लिए ब्रजभूमि है यहां आकर साधक आनंद की अनुभूति करते हुए कीर्तन करते हैं साधना करते हैं तब मन आनंद तरंगों में तरंगायीत रहता है क्योंकि बाबा “हरि” उनके मन में बस जाते हैं हरि रूप में भक्तों के मन में व्याप्त कुंठित विचारों को हरण कर लेते हैं और परम आनंद की अनुभूति कराते हैं उन्होंने कहा कि एक बार बाबा ने आनंदनगर में कहा था कि यहां मेरे बेटियां संकोच रहित रहती है उन्होंने कहा कि साधकों को चाहिए कुंठा रहित होकर कीर्तन करें बाबा भाव में रहे दिन रात कीर्तन करें यह हम सबो का ब्रजभूमि आनंदनगर है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More