

जमशेदपुऱ।
आनंदमार्ग प्रचारक संघ की ओर से सोनारी, कबीर मंदिर के पास के साथ-साथ बिरसानगर यूनिट,कदमा यूनिट व मानगो यूनिट, टेल्को यूनिटतथा कोल्हान के हर आनन्दमार्ग यूनिट में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह 6 बजे से 7 बजे तक ’बाबा नाम केवलम्‘ अखंड कीत्र्तन, गुरुपूजा एवं गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी की तस्वीर पर अबीर-गुलाल लगाय. इसके बाद सभी आनंदमार्गी एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाय्ाी। दिल्ली से जमशेदपुर आयी अवधूतिका आनंदरूद्रवीणा आचार्या ने कहा कि होली रंगों का त्य्ाोहार होने के साथ-साथ इसका आध्य्ाात्मिक महत्व भी है। आज के दिन अपने रंग को परमपुरुष के रंग में मिलाने का प्रय्ाास करना ही होली का उद्देश्य्ा है। इस अवसर पर काफी संख्या में महिला-पुरुष आनंदमार्गी बच्चों के साथ उपस्थित थे। सभी ने होली का आनंद उठाय्ाा। इस अवसर पर तात्विक पारसनाथ प्रसाद, अवधूतिका आनदंसतवर्ता आचार्या, रानी सिंह, विजय जी, डाॅ0 जयदेव, विष्णुदेव जी, भोला जी, तारकेशवर सिंह, गिरजाशंकर जाय्ासवाल, सुधीर सिंह, लीलानंद, डा. आशु, अभिषेक जी, विजयानंद, सुनील आनंद एवं काफी संख्या में आनंदमार्गियों ने भाग लिया।