जमशेदपुर । जमशेदपुर स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालया के सामने छात्रो ने आजसू के द्वारा अपनी मांगो के आलोक मे प्रदर्शन किया साथ ही विभिन कालेज के घोटालो मे शामिल दोषियो पर त्वरित कारवाई करने की मांग की गई ।
इस दौरान उन्होने कहा की विभिन्न कॉलेजो मे लगातार घोटाले हुये है , चाहे वो कोपरेटिव कालेज के कम्प्युटर लैब घोटाला हो या विमेन्स कालेज मे किताबों का घोटाला इस सभी घोटालो के लिए एक टीम गठित की गई थी ताकि इसके पीछे जिन लोगो का हाथ है उस पर करबाई की जा सके पर अब तक ऐसा कुछ नही हुआ किसी दोसी पर कोई कारवाई नही हुई
इनहो ने कहा की जांच कमेटी की जांच के उपरांत दोषियो पर कारवाई न हो समझ के परे है और ये घूसख़ोरी की ओर इशारा करती है उन्होने कहा अगर जांच कमेटी अब भी कोई कदम नही उठती और न ही कोई कारवाई करती है तो छात्र आजसू आगामी दिनो मे दोषियो के घर पर प्रदर्शन करने का कार्य करेगी ।
Comments are closed.