जमशेदपुर-आगामी कार्यक्रमों के निमित जिला भाजपा पदाधिकारियो की बैठक संपन्न

0 123
AD POST

 जमशेदपुर।

AD POST

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में जिला,मंडल एवं बूथ स्तरीय कार्यक्रमों के क्रियांवयन हेतु ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुआई में पार्टी के जिला पदाधिकारियों संग विमर्श बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की संबोधित करने के क्रम में जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि अपने मंडलाध्यक्षों के सहयोग से रिक्त रह गए बूथों के अध्यक्ष और भवन प्रमुख अविलंब मनोनीत कर लिए जाएं। वहीं उन्होंने बूथ स्तर पर दोपहिया वाहन एवं स्मार्टफ़ोन का प्रयोग करने वाले कार्यकर्ताओं और के नाम सूचीबद्ध करने को निर्देशित किया है। बैठक के दरम्यान उन्होंने बीते महीने झारखण्ड प्रवास पर आए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिये निर्देशों से भी पदाधिकारियों को अवगत कराया और केंद्र-राज्य सरकारों के कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को लाभांवित करने के निमित जिला एवं विधानसभा क्षेत्रवार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 29अक्टूबर को जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित होगी। इसके आलोक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चाएं हुई और आम सहमति बनी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने 31अक्टूबर को लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 142वें जयंती को व्यापक स्तर पर सभी मण्डलों में आयोजित करने की बात कही। कहा कि सभी मण्डलों में वॉक फॉर यूनिटीकार्यक्रम आयोजित होनी है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अनिल मोदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर गुप्ता ने किया। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों में विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष चितरंजन वर्मा,संदीप मिश्रा,जिला मंत्री पुष्पा तिर्की,राकेश सिंह,अरुण मिश्रा,विमलकांत झा,सुनील बारी,जिला कोषाध्यक्ष विमल जालान,जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद,दीपक पारीक,सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश सिंह,विक्रम चंद्रकार,मोर्चाध्यक्षों में नीरू सिंह,अमरजीत सिंह राजा,विमल बैठा,गोपाल जायसवाल,मूचिराम बाउरी समेत अन्य मौजूद थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

19:55