जमशेदपुर -अर्पण संस्था द्वारा आयोजित की जा रही तीन दिवसीय रक्तदान शिविर

100
AD POST

# अर्पण संस्था द्वारा आयोजित की जा रही तीन दिवसीय रक्तदान शिवि

# कल अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के उपलक्ष पे श्री सरयू राय मुख्य अतिथि और श्रीमती मीरा मुण्डा रहेंगी उद्घाटनकर्ता।

# रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं-काले

शहर की सामाजिक संस्था अर्पण वैसे तो सालों भर अपने सामाजिक दायित्वों में सक्रिय रहती है चाहे वह किसी जरूरतमंद परिवार में बेटी की शादी में राशन सामग्री की सहायता देनी हो या श्राद्ध कर्म में सहयोग इसके अतिरिक्त दीपावली में निर्धन बच्चों के बीच मिठाई व कपड़ों का वितरण करने की बात हो या धार्मिक सेवा शिविर या फिर किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति हो अर्पण परिवार सदैव जरूरतमंदों की सहायता करने को तत्पर रहती हैlसेवा कार्य व अर्पण एक दूसरे का पर्यायवाची बन चुके हैं l

AD POST

इसी कड़ी में निरंतर पांचवें वर्ष अर्पण संस्था की और से भगवान बिरसा मुंडा के शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरप्रीत सिंह काले के उपस्थिति में सभी रक्तदाताओं को सर्टिफ़िकेट एवं पौधा दे सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर श्री काले ने कहा कि – *रक्तदान मानव सेवा का सबसे प्रमुख साधन है इसका कोई भी मोल नहीं है, रक्तदान के द्वारा हम किसी को जीवन देते हैं, इसकी महत्ता को शब्दों में बाँध पाना असम्भव हैl*

*श्री काले ने जुगून पांडेय एवं उपस्थित सभी देशभक्त युवाओं की मुक्तकंठ से प्रसंसा भी की*

संस्था अध्यक्ष जुगून पांडेय ने बताया की अर्पण द्वारा प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में ब्लड बैंक में होने वाली रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर आयोजित की जाती हैl वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 वायरस के संक्रमण और सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने के लिए इसे तीन दिवसीय रक्तदान शिविर के रूप में जमशेदपुर ब्लड बैंक में 13,14 एवं 15 जून को आयोजित किया जा रहा है शिविर के पहले दिन कुल 274 यूनिट रक्त संग्रह किया गया संस्था के अनुसार दूसरे एवं तीसरे दिन रक्तदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी और लगभग 1100 यूनीट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैl

इस रक्तदान शिविर के दूसरे दिन यानी कल 14 जून , रविवार को विश्व रक्तदाता दिवस है के अवसर पे विधिवत रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय जी एवं उद्घाटनकर्ता के रूप में झारखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती मीरा मुंडा , अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के सांसद श्री विद्युत महतो , विशिष्ट अतिथि इंटक नेता श्री राकेश्वर पाण्डे सहित शहर के कई गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे और रक्तदाताओं का सम्मान भी करेंगे।

प्रथम दिन के शिविर को सफल बनाने में
अखिलेश पांडे,राघवेंद्र कुमार,पशुपति नाथ पांडे,जूगुन पांडे,महेश मिश्रा,प्रिंस सिंह,बिभाष मजुमदार,अभिषेक पांडे,धीरज चौधरी ,विक्रम ठाकुर,घनश्याम भिरभरिया,सुमन कुमार,राजेश सिंह,किशोर ओझा,प्रेम चंद भगत,जीवन सिंहदेव,रमेश बास्के,सुशील पांडे,नंदकिशोर मुंडा,सूरज चौबे,राजू कुमार,सरबजीत सिंह,सूरज बाग,शुरू पात्रों,अनूज मिश्रा,लकी जयसवाल,विवेक कुमार,रामा राव,शशि मुखी,शेखर मुखी,विशाल सिंह,राहुल पाल,मनोज हलदर ,एवं अन्य सक्रिय सदस्यों का महत्वपूर्ण से योगदान रहा l

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More