जमशेदपुर।
अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा बस परिचालको के खिलाफ किये गए अनावश्यक अनुउचित करवाई के खिलाफ कल दिनांक –15 दिसबंर को रांची जमशेदपुर बस का परिचालन बन्द रहेगा। यह फैसला बस ओनर एसोसिशन जमशेदपुर द्वारा लिया गया है। य़ह निर्णय अभी अभी बस स्टैण्ड मे बस आनर एसोसिएशन के बैठक मे लिया गया।
Comments are closed.