जमशेदपुर।08 जुलाई
अपने पूर्वजों को याद करने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनके नाम पर समाजसेवा व मानवहित का कोई कार्य करें, इससे उनकी आत्मा को शान्ती मिलती है वहीं जिन्हें भी ऐसे कार्यों से लाभ पहुंचता हैं वो आपको शुभकामनाएं देते हैं। उक्त विचार सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव श्री प्रभाकर सिंह ने यहां रेड क्रॉस भवन में स्वतंत्रता सेनानी स्व. एन. के. घोष की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया। इस अवसर पर जाने माने समाजसेवी व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री अचिंतम गुप्ता (ओपू दा) ने कहा कि स्व. एन. के. घोष के पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर दर्शाता है कि उन्होने अपने बाद की पीढ़ी को दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिथियों ने रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, शिविर संयोजक डी. के. घोष तथा पी. एन. सिंह के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। रक्तदाताओं का उत्साह बढाने के लिए जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी. घोष परिवार के सदस्य अधिवक्ता श्री जी. के. घोष, बी. पी. घोष, एम.पी. घोष, इन्द्रनील घोष, श्रीमती मुनमुन घोष, हीराकृष्ण प्रसाद उपस्थित थें। शिविर को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम के साथ रेड क्रॉस के श्री ए. बनर्जी, श्री पी. के. चटर्जी, श्री दीपक मित्रा, अजय झा, सुश्री कमला, डॉ. टी. बी. दत्ता, अजय कुमार झा, श्रीमती शान्ता अधिकारी, श्रीमती सुधा मित्रा मुख्य रूप से उपस्थित थें। शिविर संयोजक श्री डी. के. घोष तथा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर में कुल 95 यूनिट रक्तदान हुआ।
Comments are closed.