जमशेदपुर।
रविवार को साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान बाराद्वारी स्थित गाँधी आश्रम में लोगो के बीच अन्नदान का कार्यक्रम किया गया I संसथान के द्वरा पूर्व घोषित साईं बाबा के समाधी शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों में अन्नदान पहला कार्यक्रम है I
इस मौके पर संसथान के ट्रस्टी अनुप रंजन ने कहा कीसबसे पहला पुण्य है, अन्न पुण्य। अन्न के आधार पर ही प्राण टिके रहते है। अत्र ही जीवन का अवलंबन है। अन्न से ही जीवन का निर्माण भी होता है I आज का दिन भी बहुत विशेष है आज ही के दिन साईं बाबा दिनांक 15 अक्टूबर 1918 को अपने नश्वर शरीर को त्यागकर ब्रह्मलीन हो गए थे I संसथान के द्वारा प्रत्येक माह समाधी शताब्दी वर्ष के मौके पर विभिन्न तरह के मानव कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा I
आज के अन्नदान कार्यक्रम में दुर्गा घोष चौधरी एवं चंद्र शेखर सिंह की देख रेख में हुआ I कार्यक्रम के सफल आयोजन में विजय कुमार सिंह , शिखा रॉय चौधरी , कुमुद सिंह , रीना सिंह , रंजना मुख़र्जी , सुशीला सरदार का सहयोग रहा I
Comments are closed.