जमशेदपुर।
अनुसूचित जाति जनजाति समन्वय समिति के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी-एसटी एक्ट को सिथील करने के विरोध में आहूत भारत बंद का असर शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र बंद असरदार दिखा। छिट फुट घटनाओ को छोड़ कर बंद शांतिपूर्म रहा। वही कही किसी तरह का अप्रिय घटना घटे उसे देखते हुए जिला पुलिस के जवान हर जगह मुस्तैद दिखे। वही कई जगहो पर माईस मे जाने वाले गाड़ियो को रोके जाने का कारण माईस का काम भी प्रभावित हुआ।
ट्रक जला कर किया विरोध प्रर्दशन
वही NH-33 पर बंद समर्थको ने अहले सुबह एम जी एम थाना क्षेत्र में एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। वही दो दमकल के प्रयास के बाद आद पर काबु पाया गया। बंद समर्थक सुबह अलग अलग टोली बनाकर पारंपरिक हथियारो से लैस होकर सड़क पर निकले और कई जगहो पर टायर जला कर मार्ग अवरुद्र किया गया। इसके अलावे साकची गोल चक्कर में जाम करने पहुंचे समर्थको को गिरफ्तार किया गया। वही ग्रामीण क्षेत्र में मुसाबनी – बागजाता मुख्य सड़क जाम कर दिया गया है । सड़क जाम के दौरान बागजाता से यूरेनियम अयस्क ढुलाई पूरी तरह ठप्प रही है। वही बंद के कारण एन एच 33 पर वाहनो नही हुआ ।सड़के पुरी तरह सुनसान दिखी।बंद समर्थको का मानना है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी-एसटी एक्ट को शिथिल कर अनुसूचित जाति-जनजाति को कमजोर करने का प्रयास किया गया है ।
Comments are closed.