जमशेदपुर।10 अप्रैल
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एससी-एसटी छात्र-छात्राओं के पाठ्य पुस्तक खरीददारी में हुई वित्तीय अनियमितता मामले की शिकायत जिला उपायुक्त से करते हुए इस मामले में उच्चस्तरीय जाँच कराने की माँग भारतीय जनता पार्टी के अनूसूचित जाती मोर्चाध्यक्ष विमल बैठा द्वारा की गई। इस दौरान उनकी अगुआई में एक शिष्टमंडल ने सोमवार को उपायुक्त से मिलकर माँग-पत्र सौंपा। मौके पर भाजपा नेता विमल बैठा ने कहा कि भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया जा सकता। वित्तीय गड़बड़ी का मामला संगीन और भ्रष्टाचार के कीचड़ में सनी हुई है। उच्चस्तरीय जाँच हुई तो इसमें कई नपेंगे। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में विशेष रूप से विकास महानंद,अजीत कालिंदी, मुजिम मुखी, विजय किशोर,विजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.