चीन के सिचुयान मे भूकंप के दो झटके मे 11 लोगो की मौत हो गई जबकि 122 लोग घायल हो गए स्थानिये समय के अनुसार यीबिन शहर के चंगिंग काउंट मे सोमवार रात 10.55 मे पहली बार 6 की तीव्रता से भूकंप आया और दूसरी बार 5.3 की तीव्रता से मंगलवार की सुबह आया । वही पीड़ितो की मदद और बचाव के लिए 5 हजार टेंट 10 हजार फोल्डिंग बेड भूकंप प्रभावित क्षेत्रो मे भेजा गया । अवि भी मलवे मे कई लोगो के फसे होने की आशंका जताई जा रही है और बचाओ कार्या अभी भी जारी है

