चाईबासा।
जिला के सोनुवा प्रखण्ड में रविवार सुबह से जारी भारी बारिश के कारण वज्रपात होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनुवा प्रखण्ड पोड़ाहाट पंचायत के सरडिंयापोस गांव में खेत में काम करने के दौरान वज्रपात होने से गांव के ही 32 वर्षीय अर्जन गिलुवा व 18 वर्षीय प्रेम सातर गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनुवा लाया गया। जहां पर दोनों के गम्भीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया । वहीं सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व गम्भीर रूप से घायल अर्जुन गिलुवा की मौत हो गई। प्रेम सातर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
Comments are closed.