कहा समाज है तो हम सब है, समाज के लिए हम सभी को एक साथ आना होगाः मधु कोड़ा
पश्चिम बंगाल के फालकोट में मनाया गया जननायक लाको बोदरा की जयंती समारोह
चाईबासा
रविवार को पश्चिमी बंगाल के फालकोट में कोल समाज हयाम सनागोम कमेटी के द्वारा आयोजित लाको बोदरा जयंती समारोह में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक गीता कोड़ा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई. इस दौरान पश्चिम बंगाल फालकोट के हो समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व विधायक गीता कोड़ा का स्वागत जोड़ शोर से की गई.इस दौरान मुख्य अतिथि श्री कोड़ा व वशिष्ट अतिथि विधायक गीता कोड़ा द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत अपने परंपरागत तरिके से जननायक लाको बोदरा के तस्वीर पर माल्यअर्पण कर की.इस दौरान फालकोट में हो समाज के लोगों नें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा व विधायक गीता कोडा हो समाज के लिए ग्लोबल, सर्व स्वीकृत एवं हो समाज का एकलौता चेहरा है जिसे झारखण्ड ही नहीं उड़ीसा, बंगाल में भी स्वीकार किया जाता है. मधु कोडा एवं गीता कोडा से झारखण्ड ही नहीं उड़ीसा बंगाल के लोगों को भी समाजिक प्रतिनिधित्व के लिए मधु कोडा एवं गीता कोडा को ओर उम्मीद है, इसी क्रम में आज बंगाल के फालकाटा के हो समाज के लोगों के बुलावे पर हो समाज के उत्थान के लिए बंगाल के हो समाज के लोगों ने मधु कोडा एवं गीता कोडा को मार्गदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया ।समाज के लोगों के द्वारा बुलावे पर बहुत दूर होते हुए भी वहाँ के लोगों का समाज हित मे कार्य कर रहे लोगों का मनोबल बढ़ाने के द्वारा फालकाटा पहुचे।जहाँ मधु कोडा एवं माननीय विधायक गीता कोडा का लोगों ने भव्य तरीके से स्वागत किया एवं आने के लिए मधु कोडा एवं गीता कोडा जी का तहे दिल से आभार प्रकट किया। मधु कोडा एवं गीता कोडा ने कहा कि हो समाज के हित के लिए जब भी जरूरत होगी, मधु कोडा एवं गीता कोडा तैयार है. कहा समाज हैं तो हम हैं, समाज के लिए सबों को साथ आना होगा.
Comments are closed.