चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के सदर अस्पताल परिसर में वर्षो से आवास में रह कर अस्पताल कि सफाई करने वाले सफाई कर्मियो को आवास खाली कर जाने का फरमान जारी कर दिया गया है. बुधवार को अचानक उक्त आवास को अतिक्रमण मुक्त कराने के नाम पर नप कार्यापालक पदाधिकारी व सदर अंचलाधिकारी अस्पताल परिसर पहुंच कर आवास को तोड़ने पहुंची. वहीं सफाई कर्मियों नें जम कर बिरोध किया की सरकार की दोहरी निति नहीं चलेगी.क्योंकि सरकार के द्वारा फरमान जारी किया गया है जो 1985 से जहां घर बना कर रहें है और जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें दो डीसमल जमीन उपलब्ध करायें और सरकारी सुविधा बहाल कराये. लेकिन सरकार का आदेश को धत्ता बताते हुए हम सफाई कर्मियों को बेधर किया जा रहा है, जो अवैध है. ज्ञांत हो कि ये सफाई कर्मी यदी यहां से चले जाते है तो सदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था काफी चरमरा जायेगी जिसका परिणाम मरिजों को भुगतना पड़ेगा. इसलिए पहले हम सफाई कर्मियों को आवास दें.
Comments are closed.