चाईबासा.
चाईबासा रेलवे स्टेशने के पास एक छात्र का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान चाईबासा के रहने वाले अभिषेक निषाद के रुप में की गई है। वह चाईबासा कोमर्स कोलेज के फ़ास्ट ईयर का छात्र था। बीती रात वह माँ की डांट के बाद रात से लापता हो गया था।और आज उसका शव रेलवे लाईन के पास बरामद किया गया। वही समझा जा रहा कि मां डांट के बाद उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली होगी। वही जी आर पी छात्र के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed.