चाईबासा-राज्य सरकार की प्राथमिकता ही हमारी पहली प्राथमिकताःराजकमल

69

 

पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के नये उपायुक्त अरवा राजकमल ने किया पदभार ग्रहण

तत्कालिन उपायुक्त डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरि ने दिया अरवा रजकमल कौ पदभार

131 वें उपायुक्त बने अरवा राजकमल

चाईबासा
।कोल्हान प्रमंडल चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के 131 वां नये उपायुक्त के रूप में अरवा राजकमल जिले की विकास पथ को आगे बढ़ाने व सरकार की योजनाओं को जिले वासियों के बीच पहुंचाने के लिए रविवार को पदभार ग्रहण कर लियें है.श्री राजकमल तत्कालिन उपायुक्त डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरि के हाथों जिलें के उपायुक्त के रूप में कार्यभार लिया गया.इसके जिले के सभी संचिका पर श्री राजकमल व अग्रहरि नें सभी पदाधिकारियों के समक्ष हस्ताक्षर किये.बाद में सामाहरणालय समागार में नये उपायुक्त अरवा राजकमल नें संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम राज्य सरकार के प्रतिनिधि है, इसलिए राज्य सरकार की प्राथमिकता ही हमारी पहली प्राथमिकता है. सरकार की सभी योजनाओं को जिले के सभी लोगों तक पहूंचाना ही हमारा उद्देशय होगा.सरकार जिस लक्ष्य के साथ मुझे जिम्मेवारी सौंपी है उस पर खड़ा उतरना ही हमारा उद्देश्य है.श्री राजकमल ने यह भी कहा कि माइनिंग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के साथ साथ रोजगार दिलाने की संभावना को भी तलाशना है और रोजगार दिलाना है लोगों को.वहीं यह भी कहा गया की हां मेरे लिए यह नया कार्य क्षेत्र है और एक चैलेंज भी है.बस मुझे एक नई चुनौती की तरह कार्य करना है. बताया गया की वैशे मुझे शिक्षा, स्वास्थय व विकास पर काफी कार्य करनी है.श्री राजकमल ने कहा की मै मुख्यरूप से बिहार कैडर का हुं और मुझे बिहार, ओड़िसा और अब झारखंण्ड में काम करने का अवसर प्रदान हुआ है.जिसे पर पुरी निष्ठा के साथ खड़ा उतरने का प्रयास होगा.यह भी जानकारी दी गई की ब्याडा व पियाडा में कार्य कर चुका हुॅं. उसका मुझे अनीभव है मैने उस सेक्टर में रोजगार कई संभावना को सृजित किया.बस आप सबो का सहयोग इसी तरह मिलता रहे तो विकास कार्य में काफि तेजी आयेगी.साथ ही भी कहा गया की जिले के तत्कालिन उपायुक्त डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरि जिले के विकास कार्य में काफी बेतर कार्य कियें है, उसे आगे बढाना है उनके पथ पर कार्य करना है.वहीं श्री अग्रहरि नें भी कहा की जिले के लोग काफी अच्छे और सहयोगपूर्ण है, जिसके कारण अपने कार्यकाल में विकास कार्य को काफी आगे बढाया है.इसी तरह जहां मुझे नई जिम्मेवारी दी गई है वहां भी इसी रफ्तार के साथ कार्य करूंगा.मौके पर एडीसी जय किशोर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, सदर अनुमंडलाधिकारी दीपू कुमार, जगन्नाथपुर एसडीओ इसस्तियाक अहमद, चक्रधरपुर एसडीओ सह जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी दिव्यांशु झा, जिला कल्याण पदाधिककारी स्मिता कुमारी, एनडीसी सह नप कार्यपालक पदाधिकारी नागेंद्र नारायण, भुमि संगरक्षण पदाधिकारी रंजीत दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटु महतो,उप विकास आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप समेत सभी विभाग पदाधिकारी, अधिकारी व किर्यालय अधिक्षक मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More