मिश्र ने कहा बेहतर कार्य कर रही है सरकार
चक्रधरपुर।
राज्य में सत्ता परिवर्तन की बात पर कोई दम नहीं है यह सिर्फ अफवाह है राज्य में सरकार बेहतर ढंग से कार्य कर रही है ।उक्त बातें वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मित्र ने चक्रधरपुर रेलवे वीआईपी रेस्ट रुम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त बातें कही।
श्री मिश्र ने कहा कि पूरे राज्य में 81 विधानसभा में से अब तक 71 विधानसभा में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्य पूरा हो चुका है । 10 सितंबर तक प्रशिक्षण का कार्य पूरा हो जाएगा पार्टी ,पार्टी के इतिहास पार्टी के सिद्धांत व विकास से संबंधित प्रशिक्षण दी जा रही है बूथ अध्यक्ष प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दी जा रही है ताकि पार्टी एक परिवार की तरह आगे भी कार्य करते रहें। राज्य व केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता को मिले एवं विशेषकर समाज में अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से कार्य करने का अभियान केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों को भी अब पूरी तरह समझ में आ गई है कि भाजपा उनके लिए बेहतर कार्य कर रही है सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके लिए सरकार कटिबद्ध है।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मिश्र ने कहा कि गरीब पहले यह समझ रहे थे कि बीजेपी अमीरो की पार्टी है पर यह धारणा अब पूरी तरह समाप्त हो चुकी है मोदी सरकार एवं राज्य की रघुवर सरकार एक लक्ष्य निर्धारित कर गरीबों के हित में लगातार काम कर रही है प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो या स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण की बात हो या अन्य कल्याणकारी योजनाओं की बात हो जरूरतमंदों को शत प्रतिशत लाभ मिले इसके लिए सरकार लगातार सरकार आपके द्वार के तहत एवं अन्य माध्यम से काम कर जनता को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य जारी है ।
वर्ष 2019 में लोकसभा व विधानसभा चुनाव है पार्टी पूरे झारखंड में 60 प्लस विधानसभा एवं 14 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए रणनीति बना रही है और इस दिशा में लगातार संगठन का कार्य चल रहा है। राज्य में पार्टी का लक्ष्य है 24 हज़ार कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किये जायेंगे।
इस अवसर पर कोल्हान प्रमण्डल के प्रशिक्षण सह सयोंजक सतीश पूरी,बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष शेषनारायण लाल,बीजेपी नेता अनन्त मौजूद थे।
Comments are closed.