चक्रधरपुर।(03 जूलाई)
बंदगांव प्रखंड जामो की ओर से हाट बाजार मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ ने कहा है कि झारखंड के रघुवर सरकार ने एक प्रकार से बाहर क्यों के लिए धर्मशाला बना दिया है आज लोग आश्चर्य नेतृत्व सीएनटी-एसपीटी एक्ट को लेकर यहां की जनता परेशान है रघुवर सरकार सरकार पुनः बिल को संशोन्धन कर पास कराने का चक्कर चला रही है इसको होने नही दिया जाएगा।
श्री बिरुआ ने कहा है कि राज्यपाल ने काफी सोच विचार कर बिल को वापस किया है अब पुनः बीजेपी सरकार बिल को पास कराने के लिए संशोधन करने में जुट गई है।
इस अवसर पर विधायक शशिभूषण सामड,जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो,पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने भी संबोधित किया।संचालन चरण मुंडारी ने किया।काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Prev Post
Comments are closed.