चाईबासा-मुख्यमंत्री ने जिले में आठ पेयजलापूर्ति योजनाओं का किया रिर्मोट से शिलन्यास

74
AD POST

जगन्नाथपुर, मझगांव व चाईबासा विधानसभा में 549,0052 लाख रूपये की है योजन

AD POST

जिले के पिलई हाॅल में हुआ कार्यक्रम आयोजित
✍✍✍✍✍
चाईबासा ।
राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को रामगढ़ से कोल्हान प्रमंड़ल चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के पिलाई हाॅल में रिर्मोट कंट्रोल के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छ एवं जलसंसाधन विभाग झारखंड़ सरकार के मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के द्वारा आंवटित आठ योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शिलान्यास किया गया. उक्त योजनाओं का शिलान्यास के अनावरण अवसर पर सांसद लक्षमण गिलुवा, राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू, जगन्नाथपुर बिधानसभा क्षेत्र के बिधायक गीता कोड़ा व मझगांव बिधानसभा क्षेत्र के बिधायक निरल पूर्ति को आमंत्रित किया उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा आमंत्रित किया गया था.इस अवसर चाईबासा,जगन्नाथपुर व मझगांव विधान सभा क्षेत्र में कुल आठ योजना पर कुल 549,0052 लाख रूपये खर्च होगें.शनिवार को डीएमएफटी मद से मुख्यमंत्री ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना अंतर्गत सेरेंगबील मुरडीह एवं समीपवर्ती ग्रामों में पाईप जलापूर्ति योजना प्राकलित राशि 629.189 लाख रूपया, वहीं जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लाईलोट एवं समीपवर्ति ग्रामों में 1159.92 लाख रूपया, तथा लाईलोट में 1159.92 लाख रूपया, तथा जैंतगढ़ एवं समीपवर्ति ग्रामों में 849.787 लाख रूपया, मझगांव विधानसभा क्षेत्र के मझगांव में 1537.23 लाख रूपया, चिड़िया में 774.808 लाख रूपया, मझगांव विधानसभा क्षेत्र में जलधर एवं समीपवर्ती ग्रामों में 542.116 लाख रूपया व गाईसुटी एवं समीपवर्ती ग्रामों में 778.346 लाख रूपया का शिलान्यास मुख्यमंत्री रधुवर दास के हाथों किया गया.इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यापालक अभियंता शुनिल कुमार, उपविकास आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप, अनुमंड़लाधिकारी दीपू कुमार, तथा सांसद प्रतिनिधि व बिधायक प्रतिनिधि, भाजपा पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष दिनेशाचंद्र नंदी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिनेश यादव, पीएचईडी विभाग के जिला समन्वयक नीरज कुमार सिन्हा समेत काफी संख्या में विभाग के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More