मृतक है जगन्नाथपुर अनुमंडल के मझगांव का रहने वाला
मृतक डी सिंकु है डांगवापोसी रेलवे स्टेशन में पदस्थापित
चाईबासा ।
शनिवार को सुबह सुबह डांगवापोसी फेल खंड़ के अधिनस्थ पड़ने वाली बांसपानी रेलवे स्टेशन स्थित एक मालगाड़ी के चपेट में आ जाने से डी सिंकु नामक मालगाड़ी गार्ड की ट्रेन से कट कर मौत हो गई. बताया गया कि मृतक रेलवे गार्ड जगन्नाथपुर अनुमंड़ल के मझगांव का रहेने वाला है, और डांगवापोसी स्टेशन पर पदस्थापित है. इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक डी सिंकु मालगाड़ी लेकर बासपानी गया हुआ था.इस बीच वह मालगाड़ी को अपने गंत्वंय स्टेशन पहुंचा कर अपना मुख्यालय डांगवापोसी वापसी के क्रम में जरूली क्योंझर की ओर से आ रही बीएसपीएक्स मालगाड़ी के चपेट में आ गया बासपांनी स्टेशन पर लाईन पार करते समय.मौके पर ही उक्त गार्ड का शरीर दो भाग में अलग अलग हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.मृतक का उम्र करिब 40 वर्ष बताया जा रहा है और मझगांव प्रखंड़ का रहने वाला है.इस घटना को लेकर जब रेल कर्मचारियों को सूचना मिलि तो सभी शोकाकुल में डुब गये.इधर इस घटना को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस र्त्रिनमुल काग्रेस के डांगवापोसी शाखा सचिव महाबिर गोप व दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का डांगवापोसी ब्रांच के सचिव शुभाष मजुमदार गहरा दुख प्रकट किया और कहा की मृतक को मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
Comments are closed.