चाईबास।16जुलाई
..मझगाँव थानान्तर्गत +2 आदर्श उच्च विधालय मझगाँव के स्कुल पीछे व चतरीसाई सीमाना में खेत के बगल में स्थित आम पेड़ के नीचे रविवार की सुबह 9.00 बजे स्थानिय पुलिस थाना प्रभारी आनन्द किशोर प्रसाद को ग्रामीण मुण्डा रघुनाथ पाठ पिगुँवा ने सूचना दी कि एक लगभग 75 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश पड़ी है । थाना प्रभारी आनन्द किशोर प्रसाद ने ए.एस.आई. टिमरु उराँव व कर्मचारियों के संग घटना स्थल पहूँचकर लाश को कब्जे में लेकर पँचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया । थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि ग्रामीण मुण्डा रघुनाथ पाठ पिगुँवा ने कहा कि गाँव के बच्चे सुबह गाय चराने खेंतो पर गया था उन्होंने हमें जानकारी दी । लाश को देखने से ऐसा प्रतित होता है कि वर्षा से भींगने व कमजोरी के कारण ठंड से मृत्यू प्रतित होता है ।
Comments are closed.