चाईबासा।
एक ओर जहाँ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सबका साथ सब का विकास सम्मेलन का आयोजन गाँधी मैदान ,चाईबासा में मंगलवार को किया गया वही दूसरी ओर विपक्ष के कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु व जिला सचिव त्रिशानु राय ने संयुक्त रूप से बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा । कांग्रेस जिलाध्य्क्ष सन्नी सिंकु ने कहा कि केन्द्र व राज्य के बीजेपी सरकार का तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर सिर्फ देश के सैकड़ों पूंजीपतियों का विकास का नारा लगाना चाहिये सबका साथ सबका विकास नहीं।जिस तरह मोदी फेस्ट के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में इसका प्रायोजक एन टी पी सी है यही दर्शाता है कि वैसे ही बड़े कंपनी के मालिकों का काम हो रहा है बीजेपी का सरकार में।बल्कि विकास पर्व के नाम पर देश के किसान,आदिवासी-मूलवासी की जमीन लूट कर बड़े पूंजीपतियों को देने का जश्न मनाया जा रहा है। साल में दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार का अवसर देने की वादा करने वाले बीजेपी सरकार बताए कि तीन साल में कितना बेरोजगार को रोजगार का अवसर दिया गया ?100 दिन में विदेशों में जमा कालाधन को वापस लाकर प्रत्येक भारतीय के खाता में 15 लाख रूपया जमा करने का वादा के तहत कितने भारतीयों के खाता में रूपया आया बीजेपी सरकार बताये ? उन्होंने बीजेपी पर नकारात्मक राजनीती करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा , अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए बीजेपी ऐसे हथकंडे अपना रही है , वे देश ,राज्य में वैमनस्य का वातावरण पैदा कर रहे है ।
कांग्रेस जिला सचिव त्रिशानु राय ने कहा कि बीजेपी के तीन साल के कार्यकाल में देश के जनता भयभीत है। आदिवासी-मूलवासी को अपने संस्कृति जल,जंगल,जमीन को बचाने का खतरा हो गया है।विकास योजना सिर्फ कागजी खानापूर्ती बन कर रहा गया है।बीजेपी की तीन साल के कार्यकाल में आदिवासी-मूलवासी,दलित और किसानों के सीने में गोली चली है।यही वास्तव में मोदी फेस्ट है।और बीजेपी का तीन साल का कार्यकाल का यही उपलब्धि है । उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी का इतिहास स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर अब तक देश हित में दी गई कुर्बानियों के लिए जाना जाता है । अंग्रेजी दासता से देश को मुक्त करवाने दौरान कांग्रेस पूरे देश की भावना अभिव्यक्त करने का काम कर रही थी , जिसके परिणामस्वरूप देश को आजादी मिला और आज के भारत के विकसित स्वरूप को समग्र विकास की नीति के तहत मूर्त रूप दिया जा रहा है ।
कांग्रेस के समरसतावादी अतीत व वर्तमान से बौखलाकर बीजेपी जिस प्रकार की राजनीति कर रही है वह असहिष्णुता की श्रेणी में आता है । बीजेपी जबरन अपनी विचारधारा को थोपने के लिए देश व राज्य में अराजकता फैला रही है । बीजेपी को जनादेश शासन करने के लिए मिल है न कि अपनी ईच्छा थोपने के लिए ।
Comments are closed.