भारी मात्रा में असलहे बरामद
चाईबासा ।
पश्छिम सिहभूम के गुदड़ी थाना क्षेत्र के सोयमारी गांव के निकट पहाड़ी पर पुलिस ने बुधवार की देर रात एक नक्सली कैंप ध्वस्त किया है। पुसिल ने नक्सली कैंप से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। वहीं नक्सली समर्थक डुग्गूबेड़ा गांव निवासी शंकर बोदरा को गिरफ्तार किया है। चक्रधरपुर के डीएसपी सकल देव राम व सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमानडेंट पी सी गुप्ता ने सीआरपीएफ 60 बटालियन के आसनतलिया स्थित हेडक्वार्टर में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी। डीएसपी सकल देव राम ने कहा कि गुदड़ी थाना क्षेत्र के सोयमारी गांव के पास पहाड़ी पर जीवन कंडोलना दस्ते के कैंप कर होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह सीआरपीएफ 60 बटालियन के अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर रणनीति बनायी गई और रणनीति के तहत बंदगांव थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार मुंडा, सीआरपीएफ 60 बटालियन के बंदगांव बंदगांव कैंप के इंसपेक्टर खर्गेश्वर चमुआ और सेट थ्री की टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही जीवन कंडोलना दस्ते के साथ फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने डुग्गूबेड़ा गांव निवासी शंकर बोदरा को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी कर जीवन कंडोलना द्वारा छिपा कर रखे हथियार बरामद किया है और शंकर बोदरा को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने मौके से दस एचई, 15 मोटार, एक सिंगल बैरल गन, नक्सली साहित्य, पेपर कटिंग, नक्सलियों का पिट्ठू बैग, बर्दी, कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एके 47 का कारतूस, ड्रील मशीन सहित अन्य सामाग्री बरामद किया है। डीएसपी सकल देव राम ने कहा कि अभियान में शामिल सभी सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा।
Comments are closed.