चाईबासा-पश्चिमी सिंहभूम चैंबर आॅफ कार्मस एण्ड इंडस्ट्रीज के नये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू
माधव सभागार में चल रही समारोह
चाईबासा ।
जिले के सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के माधवसभागार में सोमबार को पश्चिमी सिंहभूम चैंबर आॅफ कार्मस एण्ड इण्डस्ट्रीज चाईबासा के नये पदाधिकारियों के चुनाव में चुने गये सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है.उक्त कार्यक्रम के तहत सभी नवर्निवाचित पदाधिकारियों शपथ ग्रहण कराने का कार्यक्रम चल रही है.इस मौके पर भाजपा के वरिष्ट नेता जेबी तूबिद आदि कई गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए.
Comments are closed.