चाईबासा :प० सिंहभूम ताइक्वांडो संघ के चार खिलाड़ियों को झारखंड खेल विकास बोर्ड की टीम में शामिल किया गया था । टीम हरियाणा के भिवानी में 8 से 10 सितम्बर तक होने वाले दूसरे राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में 15 खेलों को शामिल किया गया था उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नितेश कुमार ठाकुर ने स्वर्ण पदक , विलयम जेम्स हेम्ब्रम ने रजत पदक , सचिन कुमार जामुदा ने रजत पदक , अमर तुबिद ने रजत पदक प्राप्त किया । बुधवार देर शाम इनके शहर पहुँचे पर कांग्रेस जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी त्रिशानु राय ने बस स्टैंड पहुँच कर गुलदस्ता देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए बधाई एवं सुभकामनाएं दी है ।
त्रिशानु राय ने कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में एक स्वर्ण पदक और तीन रजत पदक हासिल करना जिला के लिए गौरव की बात है । भविष्य में ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर और अधिक पदक जीतकर देश एवं प्रदेश का नाम रौशन करेंगे । राय ने इसी तरह की सफलता हासिल करने के लिए सुभकामनाएं दी है । मौके पर संघ के सचिव विजय प्रताप , प्रशिक्षक भोलू रजक , गौतम कुमार , मनीष कुमार , सोगा तियू , बाशु साह , रौशन कुमार , चेतन , रोहित , राजू व अन्य उपस्थित थे
Comments are closed.