चाईबासा-पत्रकार सुरक्षा कानुन व पत्रकारों की हत्याओं की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जेजेए ने उपायुक्त को सौंपा पत्र
दो पत्रकारों की हुई हत्या के विरोध में जिले भर के पत्रकारों नें मनाया काला बिला लगाकर बिरोध दिवस
जेजेए ने सौंपा उपायुक्त को मांग पत्र
चाईबासा । मंगलवार को झारखंण्ड जर्नालिस्ट एसोशियेशन के पश्चिमी सिंहभूम जिला चाईबासा शाखा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ज्योत्सी के अध्यक्षता में दो पत्रकारों की हुई निर्मम हत्या को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के बाद मृतक के आत्मा कि शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण भी रखा गया.उसके बाद दो पत्रकारों की हुई हत्या का जांच सीबीआई से कराने व पत्रकार सुरक्षा कानुन लागु करने कि मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम पत्र उपायुक्त अरवा राजकमल को सौंपा गया.मौके पर पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल भी उपस्थित थे.इस दौरान श्री राजकमल ने कहा कि जिले भर के पत्रकारों के साथ किसी तरह की अभद्रता व्यवहार या धमकी देने जैसी शिकायत मिली तो 24 घंटा के अंदर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.वहीं पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा कि इन दिनों कई वैसे लोग है जो अनावश्यक रूप से वाहन पर प्रेस लिख कर घुमते है, वैसे वाहनों की भी जांच कि जायेगी.यांत हो कि बिहार के भोजपुर जिला में दो पत्रकार एवं मध्यप्रदेश के भिंड जिला के एक पत्रकार की हत्यि समाचार सकहंलन को लेकर की गयी.पत्रकारों की आवाज को दबाने की लगातार माफिया तत्वों द्वारा सुनियोजित साजिश रची जाती है.और इस मामले में स्थानिय प्रशाषन की मिली भगत के कई मामले सामने आये है. स्वतंत्र एंव निष्पक्ष पत्रकारिता प्रजातंत्र की मजबुती के लिये चौथा स्तंभ कहलाता है.जबकि प्रजातंत्र के तीनों स्तंभो को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त है.जबकि चौथे स्तंभ को किसी प्रकार का संवैधानिक संरक्षण नहीं होने के कारण लगातार पत्रकारों की हत्याएं हो रही है. देश भर में पिछले कुछ वर्षों में 79 पत्रकारों की निर्मम हत्याऐं हुई है. देश भर के पत्रकार आप से पत्रकारों के लिये पत्रकार सुरक्षा कानुन लागू करने एवं बिहार व मध्यप्रदेश के पत्रकारों की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते है.साथ ही जिन पत्रकारों की हत्या हुई है उन्हें मुआवजा सहित उनके परिजनों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने की मांग करता हूं. माननीय प्रधानमंत्री महोदय ifwj की देश भर की सभी ईकायों को यह विश्वास है कि आप पत्रकारों की हत्याओं और हमलों को गंभीरता से लेते हुए हम पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगें. मौके पर सदर अनुमंडलध्यक्ष राहुल शर्मा, कमल विश्वाष, शाजिद हुसैन, तपन कुमार सिंह, गणेश बारी, संतोष वर्मा आदि मौजूद थे.
Comments are closed.