चाईबासा।
नोआमुंडी टाटा स्टील शाखा के कंफेडरेशन ऑफ इंडियनइंडस्ट्रीज ( सीआईआई ) द्वारा 21 जून को पुणे में आयोजित 6ठे ग्रीनको समिट में टाटा स्टील के नोआमुंडी आयरन माइन को ‘ग्रीन मेक्स बिजनेस सेंस’ के थीम के तहत ‘जैव विविधता’ की श्रेणी में ’’मोस्ट इनोवेटिव इन्वायर्नमेंट प्रोजेक्ट’’ अवार्ड प्रदान किया गया। टाटा स्टील की ओर से श्री दीपक बेहरा, हेड, प्लानिंग, ओएमक्यू डिवीजन, श्री आर ए सिंह, हेड, पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन,ओएमक्यू और श्री उत्सव कश्यपा, सीनियर मैनेजर, इन्वायर्नमेंट, ओएमक्यू, टाटा स्टील ने श्री प्रदीप भार्गव, चेयरमैन, ग्रीनको समिट 2017, श्री अनिल सिन्हा, को-चेयरमैन, ग्रीनको समिट 2017, श्री एस आर रघुपति, डिपुटी डायरेक्टर, सीआईआई और श्री एल एस गणपति, चेयरमैन, सीआईआई इन्वायर्नमेंट बेस्ट प्रैक्टिसेज अवार्ड 2017 से यह अवार्ड ग्रहण किया।
अवार्ड पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री पंकज सतीजा, जीएम, ओएमक्यू डिवीजन, टाटा स्टील ने कहा, ’’मोस्ट इनोवेटिव इन्वायर्नमेंट प्रोजेक्ट अवार्ड से नवाजे जाने पर हमें काफी प्रसन्नता हो रही है। हमलोग एक सस्टेनेबल भविष्य के लिए वैज्ञानिक एवं कुशल खनन अभ्यासों की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में यह अवार्ड मिलना बहुत उत्साहजनक है। टाटा स्टील हमेशा खनन में उन सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों को अपनाने के लिए कटिबद्ध है, जो पर्यावरण एवं समुदाय पर कम से कम प्रभाव पैदा करता है। इन्वायर्नमेंटल इनोवेशन के रुझानों के साथ तालमेल हमें बेहतर कल की ओर एक और कदम समीप ले जाता है।’’
अवार्ड के लिए हिल नंबर 1 और 2, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 3 मेगावॉट सोलर पॉवर प्लांट और निच नेस्टिंग पर केस स्टडी को जूरी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। विभिन्न सेक्टरों से कुल 80 कंपनियों ने ग्रीनको समिट 2017 में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में भारतीय उद्योग के प्रसायों को सम्मानित व प्रोत्साहित करने के लिए सीआईआई ये अवार्ड देता है। इसमें स्वच्छ टेक्नोलॉजी, प्रक्रियाएं या अभ्यास के विकास में उल्लेखनीय योगदान शामिल है। उद्योगों के बीच अधिक से अधिक इनोवेटिव प्रोजेक्ट लागू करने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना भी इस अवार्ड का एक अन्य प्रमुख उद्देश्य है।
Comments are closed.