चाईबासा।
शहर की नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा ने आज पश्चिम सिंहभूम के मझगांव प्रखंड हाई स्कूल मैदान में सरकार के उपलब्धि के 1000 दिन कार्यक्रम सह गरीब कल्याण मेला में शौचालय की उपयोगिता व स्वच्छता पर आधारित प्रकाश कुमार गुप्ता द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक “अपनी सुरक्षा अपने हाथ” का मंचन कर उपस्थित दर्शकों को शौचालय की उपयोगिता को समझाने का प्रयास किया । प्रस्तुत नाटक के माध्यम से सृष्टि के कलाकारों ने यह बतलाने का प्रयास किया कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर शौच करने जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़, रात्रि को शौच करते समय सांप बिच्छू का काटना एवं गांव में गंदगी के कारण महामारी बीमारी, यह शौचालय का इस्तेमाल नही करने कारण होता हैं, नाटक के अंत में निदान शौचालय की उपयोगिता एवं स्वच्छता को दर्शाया गया। आज की इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में आये झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई, जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी उर्फ़ शुरू नंदी, प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी गण, जनप्रतिनिधिगण एवं प्रखंड के दूर दराज से आए ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर उज्जवला योजना के तहत गैस का वितरण, मुँहझूठी एवं गोद भराई का रश्म भी किया गया ।सभी अतिथि एवं पदाधिकारियों ने सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया।
Comments are closed.