चाईबासा ।
सोमबार को उपायुक्त अरवा राजकमल की उपस्थिति में जिले के नव प्रोन्नत 116 विज्ञान शिक्षकों में से उपस्थित 115 का तथा 95 भाषा शिक्षकों में से उपस्थित 93 का काउंन्सलिंग के माध्यम से शिक्षको के मनपसंद विद्यालयों में पदस्थापन हेतु विद्यालय चिन्हत किए गए.शिक्षको के पदस्थापन मे दिव्यांग महिला तथा शिक्षकों की वरीयता के आधार मानकर किया गया.विज्ञान शिक्षकों में दो दिव्यांग शिक्षक है. महिला शिक्षिकाओं मे विज्ञान में 7 तथा भाषा में 25 महिला शिक्षिकाओं का पदस्थापन हेतु उनके चयनित विद्यालयों से टैग किया गया.इस अवसर पर उपायुक्त श्री राजकमल ने कहा कि लंबे समय से लंबित प्रोन्नती को मूर्त रूप देने का काम किया गया.जिस विद्यालय में पदस्थापन की जा रही है उस विद्यालय में विज्ञान एवं भाषा के क्षेत्रों में परिवर्तन दिखना चाहिए.जहां जहां आप पदस्थापन लेकर जा रहे है शिक्षा के क्षेत्र में अपने विषय पर अच्छा कार्य करेगें.आपसे अपेक्षा है कि विज्ञान शिक्षकों के द्वारा छात्रों को तरासने का कार्य करेगें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आगे चलकर राज्य एवं देश के विकास में भागीदारी बन सकेंगे. वरीय शिक्षक के रूप में विद्यालयों में योगदान देकर प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करेंगे. शिक्षकों से बेहतर शिक्षा की अपेक्षा के साथ सभी को धन्यवाद दिया गया.इस मौके पर उपविकास आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप, प्रशिक्षु समार्हता डाॅ वसारत कयूम, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, जिला शिक्षा अधिक्षक निलम आईलिन टोप्पो,भू अर्जन पदाधिकारी मनीष लकड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.