चाईबासा-नगर पर्षद के सांसद प्रतिनिधि पप्पू लाला कार्यपालक पदाधिकारी से मिले अगली बैठक में मिलेगी सूचना

101
AD POST

साथ मे मौजूद थे भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष परविंदर चौहान
चक्रधरपुर।
शनिवार को चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से नगर परिषद के सांसद प्रतिनिधि शेषनारायण लाल उर्फ पप्पू भाजपा के युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष परविंदर सिंह चौहान ने मुलाकात किए।इस दौरान नगर परिषद के नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि शेष नारायण लाल ने कार्यपालक पदाधिकारी से राज्य व केंद्र सरकार की ओर से संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के संबंध में चर्चा किए साथ ही बोर्ड की बैठक में सूचना नहीं देने के मामले को भी गंभीरता पूर्वक उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष रखा इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि एड्रेस नहीं रहने के कारण उन्हें सूचना नहीं दिया गया ,अगली बार कि जो भी बैठक होगी उसमे निश्चित रूप से उन्हें सूचना देने का आश्वासन दिया है इस दौरान नगर परिषद के सांसद प्रतिनिधि श्री लाला ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाई जा रही योजनाओं के अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना एवं कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा भी किए एवं कार्यपालक पदाधिकारी के साथ इस मुद्दे को लेकर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई सांसद प्रतिनिधि ने कार्यपालक पदाधिकारी को बताया कि जहां पर भी ,विकास के लिए जरूरत पड़ेगी सांसद के माध्यम से विभाग को हरसंभव सहयोग किया जाएगा साथ ही नगर विकास मंत्री एवम मुख्यमंत्री से भी मिलकर जो भी आवश्यकता होगी उन योजनाओं को स्वीकृति दिलाने का काम सांसद जी के द्वारा किया जाएगा इसके पूर्व में भी लगातार सांसद द्वारा सहयोग किए जाने कीबात कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कही गई ।
इस अवसर पर भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री चौहान
ने भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया।।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More