चाईबासा।
कुम्हार टोली चाईबासा में पूजा पंडाल का उदघाटन जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने किया और विध्नहर्ता मंगलमूर्ति भगवान गणेश से देश व राज्य की खुशहाली की कामना की ।इस मौके पर दिनेश यादव , संजय अखाड़ा , अमित जयसवाल , नारायण पाडिया , प्रताप कटियार , आलोक झा , सुमित प्रजापति , अनंत सैनाम सानु एवं मुहल्लेवासी उपस्थित थे ।
Comments are closed.