चाईबासा।
“बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ,मार्शल आर्ट सिखाओ , बेटी को आत्मनिर्भर बनाओ की आवाज को बुलंद करते हुए प०सिंहभूम ताईक्वान्डो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयेजित गत 15 मई से 4 जून तक चलने वाली 15 वाँ ओपन डिस्ट्रीकट स्कूल क्लब ताईक्वा न्डो समर कैम्प का समापन आज रविवार को बिरसा मुण्डा इंडोर स्टेडियम , चाईबासा में बच्चो के बीच प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया । जिसमे बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला सचिव त्रिशानु राय थे। विशिष्ट अतिथि ईरशाद अली , मनोज कुमार थे। इस अवसर पर बच्चो ने पुम्से , ब्रेकिंग , स्परिंग ,कीमियो किक , सिंगल पंच, डबल पंच, हुक पंच के साथ योग कला का बेेेहतरीन प्रर्दशन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला सचिव त्रिशानु राय ने अपने संबोधन में कहा कि ताईक्वान्डो कोरियन मार्शल आर्ट के द्वारा शारिरिक और मानसिक विकास होता है। मन मे बैठे हुये डर को निकालकर अपने आत्मविश्वास को बढाता है। बिना हथियार के अपनी आत्मरक्षा करने मे सक्षम होते है। ताईक्वान्डो सीखते हुये आप जिला स्तरीय,राज्य स्तरीय,राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे भाग ले सकते है तथा अपने देश और प्रदेश का नाम रौशन कर सकते है। विशिष्ट अतिथि ईरशाद अली ने कहा कि इस कला के माध्यम से आप अपनी सुरक्षा के साथ दूसरो को भी सुरक्षित कर सकते है। विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार ने कहा कि बच्चो को ताईक्वान्डो के माध्यम से सशक्त बनाना है। अतिथियो का स्वागत कोच भोलू रजक ने किया । प० सिंहभूम ताईक्वान्डो संघ के सचिव विजय प्रताप ने कहा बच्चे मन के सच्चे होते है इसलिये बाल्यकाल मे ही बच्चो को खेल के माध्यम से आगे बढाया जाये तो वही बच्चा देश और प्रदेश का नाम रौशन करेगा साथ ही बच्चो को आगे और तरक्की के मार्ग पर बढने की बात कही। मौके पर मनीष वर्मा , शंकर कुमार , बाशु साह , सुमित कुमार प्रजापति के अलावे काफी संख्या में बच्चे मौजूद रहे ।
Comments are closed.