चाईबासा ।
टाटा स्टील ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नोआमुंडी में टाटा फुटबॉल एकेडमी (टीएफए) और ओडिशा एलेवन के बीच एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया। मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें टीएफए एलेवन ने 5-4 से जीत दर्ज की।महाप्रबंधक ओएमक्यू डिविजन टाटा स्टील के पंकज कुमार सतीजा, समरेश भंडारी, बीडीओ, नोआमुंडी के साथ बतौर मुख्य अतिथि मैच का उद्घाटन किया। 2000 से अधिक लोगों ने इस मैच का आनंद उठाया.इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सतीजा ने कहा, ’’खेल टाटा स्टील में जीवन का अभिन्न हिस्सा है. यह मैच काफी रोमांचक रहा और दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावनाओं का प्रदर्शन किया.इस प्रकार के प्रदर्शनी मैचों का उद्देश्य नोआमुंडी और आसपास के निवासियों को राष्ट्रीय स्तर का खेल देखने का अवसर प्रदान करना है. टीएफए एलेवन के डिफेंडर विकास बलमुचु ने कहा कि जहां से आपने अपना कॅरियर आरंभ किया था, वहां वापस आना हमेशा सुखद अनुभव देता है. स्टेडियम का वातावरण उल्लास और ऊर्जा से परिपूर्ण था, जिसने खिलाड़ियों का काफी उत्साहवर्द्धन किया.इस अवसर पर गोपी उरांव, सर्किल ऑफिसर, नोआमुंडी, ब्रिजलाल राम, ऑफिसर इंचार्ज, नोआमुंडी पुलिस स्टेशन, डॉ. धीरेंद्र कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर, टाटा स्टील हॉस्पीटल, नोआमुंडी, संजय सरदार, सेक्रेट्री, नोआमुंडी मजदूर यूनियन आदि मौजूद थे।
Comments are closed.