चाईबासा।
कोल्हान युनिवर्सिटी के सीनेट हाॅल में एसपी अनीश गुप्ता ने लिया मोटिवेशनल क्लास। छात्रों को परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का दिए टिप्स।
छात्रों से कहा आत्मविश्वास के साथ सही गाइडेंस ले। टेक्नालॉजी का युग है सदुपयोग करे। नेट में हर ज्ञान मिलता है सही ज्ञान ले। किसी भी चीज को कमजोरी न बनाएं। कट आफ मार्क्स पर नहीं टाॅप मार्क्स पर ध्यान केंद्रित करे। टाइम मैनेज करे। मौके पर वीसी, प्रोक्टर आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.