चतरा-युवती ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी के हत्या की रची साजिश

93
AD POST

 
!! हत्या करते पुलिस ने दौडाकर दो हत्यारे को पकडा जब्कि एक भागने मे रहा सफल !!
!! थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक की सूझ-बुझ से दो लोगो की हत्या होने से बचाया गया !!

!! प्रेम प्रसंग के मामले मे ऑनर किलिंग से जुडा है,मामला !!
चतरा।

AD POST

प्रतापपुर पुलिस ने बरवाकोचवा जंगल से गंभीर हालत मे घायल एक 20 वर्षीय युवक को मरने से बचा लिया | युवक का नाम प्रदीप भारती बताया जा रहा है । युवक मैगरा (बिहार) थाना के हरनी खजरा गांव का निवासी है । घटना गुरुवार साढ़े चार बजे की है | प्रतापपुर पुलिस ने उस गंभीर हालत मे घायल युवक को तत्काल प्रतापपुर स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुये बेहतर उपचार के लिये गया मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया ।

थाना   प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग मे आनर किलिंग का है । हरनी खजरा गांव की रहने वाली क्रांती कुमारी घायल युवक प्रदीप भारती तथा एक और लडका से प्रेम करती थी । लडकी ने दुसरे प्रेमी से मिल कर घायल प्रदीप भारती को बरवाकोचवा जंगल मे बुलाया तथा जंगल मे ही उसका सर पत्थर से कुचलकर हत्या की प्रयास कर रहे थे | इसी बीच प्रतापपुर पुलिस गश्ती पर उसी जंगल मे निकली हुयी थी । सडक पर एक लडकी तथा मोटर साईकिल खडा देख कर प्रतापपुर पुलिस को कुछ शक हुआ । पुलिस ने सख्ती से लडकी से पूछ-ताछ किया तो लडकी पुलिस को उस स्थान पर ले गयी जहा प्रदीप भारती को तीन लोग मिलकर पत्थर से कुचल रहे थे | प्रतापपुर पुलिस को देखते ही तीनो हत्यारे भागने लगे । पुलिस ने दौडाकर दो हत्यारे को पकडा जब्कि एक भागने मे सफल रहा । लडकी क्रांती कुमारी ने बताया कि लडका प्रदीप भारती को मारने के बाद ये लोग हमे भी जान से मार देते । लेकिन प्रतापपुर पुलिस की तत्परता ने मेरी हत्या होने से बचा लिया । घायल प्रदीप भारती की हालत काफी गंभीर है । मामले का उद्भेदन करने से लेकर घायल युवक को इलाज कराने तक मे प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के अलावे अवर निरीक्षक अनेश्वर सिंह ,सहायक अवर निरीक्षक सुखदेव भगत का सराहनीय योगदान रहा !

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More