चक्रधऱपुर-पम्प रोड स्थित आवास में शहीद देवेंद्र माझी के समाधि स्थल में शहीद देवेंद्र माझी को दी गयी श्रधांजलि
विधायक जोबा समेत सैकड़ो की संख्या में लोगो ने दी श्रंद्धाजलि
चक्रधरपुर।
शहीद देवेन्द्र माझी की पत्नी व मनोहरपूर के विधायक श्रीमती जोबा मांझी सबसे पहले शहीद देवेंद्र माझी के समाधि स्थल में श्रद्धासुमन अर्पित की।
इस अवसर पर शहीद माझी के पुत्र जगत माझी,मांझी शहीद देवेंद्र के साला लखिन्द्र, मुंडा चन्दन होनहागा,स्वरूप, रोशन दीपक मांझी ,वाले मांझी समेत पार्टी नेता समर्थक मौजूद थे।
पम्प रोड में श्रधांजलि देने के बाद गोइलकेरा हाट मैदान में आयोजित श्रंद्धाजलि सभा के लिए रवाना हुई।
Comments are closed.